Udaipur Royal Family Dispute LIVE: मेवाड़ों की लड़ाई सड़क पर आई… रस्म निभाने से रोका तो हुई पत्थरबाजी, पुलिस बल तैनात


Udaipur Royal Family Dispute:पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज को समर्थकों ने मेवाड़ राजवंश का नया महाराणा माना है. हालांकि महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस के दरवाजे तक बंद कर दिए. इसके बाद विश्वराज के समर्थक गेट के बाहर खड़े हो गए और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई.

UDAIPUR PROPERTY DISPUTE

Udaipur Royal Family Dispute LIVE: उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशजों में राजतिलक की रस्म को लेकर बवाल हो गया है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज को समर्थकों ने मेवाड़ राजवंश का नया महाराणा माना है. सोमवार को चितौड़ में स्थित फतेह निवास महल में सोमवार को राज तिलक कार्यक्रम आयोजित किया गया. हालांकि शाम होते-होते राजतिलक की रस्म पर विवाद छिड़ गया. महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस के दरवाजे तक बंद कर दिए. एक तरफ विश्वराज और उनके समर्थक हैं तो दूसरी तरफ अरविंद सिंह मेवाड़. दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई है.

अधिक पढ़ें …

November 26, 2024, 08:49 (IST)

उदयपुर बवालः सिटी पैलेस के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

पूर्व राज परिवार संपत्ति विवाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जगदीश चौक और सिटी पैलेस के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. मौके पर मौजूद पुलिस और बैरिकेडिंग कर रही है. भीड़ जुटने की संभावना के बीच पुलिस कर रही सुरक्षा का बंदोबस्त.

November 26, 2024, 07:54 (IST)

उदयपुर बवालः धूणी दर्शन नहीं कर पाए विश्वराज सिंह

मेवाड़ पूर्व राज परिवार संपत्ति विवाद मामला. विश्वराज सिंह नहीं कर पाए धूणी दर्शन. रात करीब 1:15 पर लौटे पैलेस के गेट से. खड़े होकर समर्थकों को किया संबोधित. उन्होंने कहा कि प्रशासन अधिग्रहण करने के साथ ही करवाएगा दर्शन की व्यवस्थाय. पथराव करने और नोटिस की अवहेलना होने पर केस दर्ज करने का भी दिया आश्वासन. देर रात सिटी पैलेस के बाहर से भीड़ हटी. जिला कलेक्टर ने कहा पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम. सिटी पैलेस की गेट खुलने के बाद होगी आगे की स्थिति स्पष्ट. विश्वराज के धूणी दर्शन पर अभी भी बना हुआ है संशय.

November 26, 2024, 07:34 (IST)

उदयपुर बवालः विश्वराज सिंह को मेवाड़ राजवंश का नया महाराणा माना गया

महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद बेटे विश्वराज सिंह को समर्थकों ने मेवाड़ राजवंश का नया महाराणा मानते हुए आज चितौड़ में फतेह निवास महल में राज तिलक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें देश भर से पूर्व राजा महाराजा और पूर्व जागीरदार शामिल हुए.

November 26, 2024, 07:09 (IST)

उदयपुर बवालः पुलिस ने चस्पा दी कुर्की की नोटिस

उदयपुर में सिटी पैलेस के बाहर तनाव जारी. विश्वराज सिंह सिटी पैलेस के बाहर समर्थकों के साथ जमे
विश्वराज सिंह धूणी दर्शन पर अड़े. उदयपुर पुलिस प्रशासन ने सिटी पैलेस में विवादित क्षेत्र को कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया. विश्वराज के समर्थक सिटी पैलेस के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे तो सिटी पैलेस के अंदर मौजूद अरविंद सिंह मेवाड़ के समर्थकों ने पत्थरबाजी की.  अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया.

November 26, 2024, 07:08 (IST)

उदयपुर बवालः सिटी पैलेस के गेट पर विश्वराज समर्थकों ने की चढ़ने की कोशिश

सिटी पैलेस का गेट अरविंद सिंह के समर्थकों ने बंद कर लिया. लेकिन विश्वराज समर्थक सिटी पैलेस के उपर चढ़ने की कोशिश करने लगे. दोनों के समर्थक‌ अंदर और बाहर जमा है और लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं. पुलिसकर्मी भी पत्थरबाजी में घायल. हालांकि पुलिस ने सख्ती कर कुछ हद तक हालात पर काबू पाया.

November 26, 2024, 07:06 (IST)

उदयपुर बवालः सिटी पैलेस के अंदर-बाहर बवाल जारी

उदयपुर में सिटी पैलेस के अंदर-बाहर बवाल जारी है. धूणी स्थल से प्रदर्शन स्थल तक पुलिस ने थानाधिकारी घंटाघर को रिसीवर नियुक्त किया. लेकिन भीड़ अभी भी हटने को तैयार नहीं है.



Source link

x