Uddhav Thackeray Fraction Mlc Manisha Kayande To Join Eknath Shinde Shiv Sena
Manisha Kayande Join Shiv Sena: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. ये झटका भी उन्हें एकनाथ शिंदे गुट ने ही दिया है. महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य (MLC) मनीषा कायंदे ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है. वे आज शाम शिवेसना (शिंदे गुट) में शामिल होंगी.
शिवसेना नेता संजय सिरसाट ने बताया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की एमएलसी मनीषा कायंदे आज शाम शिवसेना में प्रवेश करेंगी. रविवार (18 जून) शाम 5 बजे वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में सरकारी निवास स्थान वर्षा बंगले पर शिवसेना की सदस्यता लेंगी.
शिवसेना यूबीटी का राज्यव्यापी शिविर
मनीषा कायंदे के एकनाथ शिंदे के साथ जाने की खबर ऐसे समय में आई है जब शिवसेना उद्धव गुट के राज्यव्यापी पदाधिकारी शिविर का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन रविवार (18 जून) को सुबह वर्ली में 10 बजे से शुरू है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे राज्यभर से आए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. शिवसेना UBT विधायक मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में प्रवेश करने की खबर के बाद, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की क्या प्रतिक्रिया रहेगी? इस कार्यक्रम में यह स्पष्ट होगा.
संजय राउत ने मनीषा कायंदे को बताया स्वार्थी
मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में जाने की रिपोर्ट पर उद्धव गुट के संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, कुछ लोग स्वार्थ के लिए पार्टी में शामिल होते हैं और स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ देते हैं. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि उनके (मनीषा कायंदे) जाने से शिवसेना को कोई झटका नहीं लगा है.
राउत ने आगे कहा, हमने स्वार्थी लोगों की पहचान करने में गलती की है. मैंने बार-बार कहा है कि पिछले कई सालों में यह गलती हुई है. आगे इसका ध्यान रखा जाएगा. अगर ऐसे लोगों को पार्टी में आने दिया जाए तो भी उन्हें जिम्मेदारी का कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए. राउत ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से भी इस बारे में चर्चा कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें