Udham Singh Nagar News: पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹5 का ईनामी बदमाश, आरोपी से 5 अंक का गजब कनेक्शन
उधम सिंह नगर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस को एक वांछित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पिछले तीन माह से फरार चल रहे पांच रुपये के ईनामी बदमाश साहब सिंह को दिनेशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पिछले साल अक्टूबर में जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर फायरिंग की थी. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तीसरा आरोपी साहब सिंह तीन महीने से फरार चल रहा था.
दिनेशपुर पुलिस आरोपी साहब सिंह की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. वह ज्यादा दिन तक पुलिस से नहीं बच सका और मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गदरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी साहब सिंह की गिरफ्तारी के लिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसएसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने कहा कि जिले के अपराधियों ने अगर अपने इरादे नहीं बदले, तो वे बड़ी से बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
आरोपी का 5 अंक से कनेक्शन
पूरी घटना से लेकर आरोपी साहब सिंह की गिरफ्तारी तक का कनेक्शन 5 अंक से है. दरअसल जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास 12 अक्टूबर 2024 को हुई फायरिंग की वारदात के बाद से आरोपी साहब सिंह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. दिनेशपुर पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार 31 दिसंबर को 5 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने विशेष अभियान चलाकर करीब 5 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया और 5 बजे ही हवालात में दाखिल कर दिया. गिरफ्तार अपराधी के परिवार में भी 5 सदस्य हैं. उसपर इनाम भी 5 रुपये का रखा गया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस शानदार कार्रवाई के लिए 5 पुलिसकर्मियों की टीम को 5 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 03:53 IST