UGC: नेट की परीक्षा में इस बार आयुर्वेद ओर जीव विज्ञान भी
<div><strong><span class="spellred">UGC</span> <span class="spellred">NET</span> 2024: </strong> यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन <span class="spellred">(UGC)</span> ने नेशनल <span class="spellred">टेस्टिंग</span> एजेंसी द्वारा दिसंबर में आयोजित कराई जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा <span class="spellred">(UGC</span> <span class="spellred">NET</span> 2024) में आयुर्वेद और जीव विज्ञान को शामिल कर लिया <span class="spellred">है.</span> इस दोनों विषयों को शामिल करने के पीछे यूजीसी का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा प्रणाली और भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बीच एकरूपता लाना <span class="spellred">है.</span> यूजीसी के अनुसार दिसंबर में होने वाली नेट की परीक्षा में इस विषय को शामिल किया <span class="spellred">जाएगा.</span></div>
<div> </div>
<div>एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में मिलेगा</div>
<div>यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिसंबर 2024 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में छात्रों को अतिरिक्त विषय के रूप में आयुर्वेद बायोलॉजी को चुनने का मौका भी <span class="spellred">मिलेगा.</span> कुछ समय पहले ही यूजीसी ने आपदा प्रबंधन को भी नेट परीक्षा में अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल करने का फैसला किया <span class="spellred">था.</span></div>
<div> </div>
<div>प्राचीन विज्ञान को जानने का मिलेगा मौका</div>
<div>यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. <span class="spellred">एम.</span> जगदीश कुमार के अनुसार इस बदलाव को इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को आयुर्वेद बायोलॉजी विषय के जरिये आयुर्वेद का प्राचीन विज्ञान जानने का मौका <span class="spellred">मिलेगा.</span> यही वजह है कि इस बार की परीक्षा में उन्हें इस अनूठे विषय को चुनने का मौका दिया गया <span class="spellred">है.</span></div>
<div> </div>
<div> </div>
<div>पीएचडी के बाद मिलेगा लाभ</div>
<div>यूजीसी चेयरमैन की मानें तो आयुर्वेद बायोलॉजी भारत के पारंपरिक ज्ञान के बारे में विस्तार से पढ़ने का अवसर <span class="spellred">देगा.</span> इस विषय में पीएचडी पूरी करने के बाद छात्रों के पास यूनिवर्सिटीज में दूसरे छात्रों को शोध और <span class="spellred">प्रशिक्षण</span> में मदद करने का मौका <span class="spellred">देगा.</span> उनका कहना था कि विषय भले ही पुराना हो, लेकिन फील्ड नई <span class="spellred">है.</span> चूंकि इस विषय को नेट एग्जाम की सब्जेक्ट लिस्ट में पहली बार <span class="spellred">जोड़ा</span> गया है, ऐसे में पहली बार के उम्मीदवारों के पास करियर लीड लेने ये बेहतरीन मौका साबित हो सकता <span class="spellred">है.</span></div>
<div> </div>
<div><span class="spellred">एनटीए</span> की वेबसाइट पर आएगी परीक्षा की तारीख</div>
<div>यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की तारीख और नोटिफिकेशन का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं नेट दिसंबर परीक्षा के लिए अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया <span class="spellred">है.</span> हालांकि नेशनल <span class="spellred">टेस्टिंग</span> एजेंसी जब भी इस परीक्षा की तारीख <span class="spellred">घोषित</span> करेगी तो उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट <span class="spellred">ugcnet.nta.ac.in</span> पर ही अपडेट <span class="spellred">करेगी.</span> <span class="spellred">ऐेस</span> में युवाओं को एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, फॉर्म सेलेक्शन की तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम की टेंटेटिव डेट आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए वेबसाइट को देखते रहना <span class="spellred">चाहिए.</span></div>
Source link