UGC Academic Calendar Released-कॉलेज परीक्षाएँ 31 अगस्त सम्पन्न होंगी |

UGC Academic Calendar Released, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार Colleges & Universities की परीक्षाएँ 31 अगस्त 2021 तक आयोजित कराई जाएँगी, नए सत्र की कक्षाएँ 01 अक्टूबर 2021 से शुरू होने की संभावना है |

UGC Academic Calendar  2021: कोरोनावायरस के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ- साथ University एवं Colleges स्तर की सभी परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी थी | अब जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य हुई है सभी परीक्षाओं को जल्द करवाने के लिए एवं नए स्तर में एडमिशन की प्रक्रिया काफी तेज हो चुकी है |

UGC Guidelines on Examinations and Academic Calendar in view of the COVID-I9 Pandemic-July 2021

  • Letter regarding UGC Guidelines on Examinations and Academic Calendar
  • UGC Guidelines on Examinations and Academic Calendar July-2021

हाल ही में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है | इस नोटिफिकेशन के तहत विश्वविद्यालय परीक्षाएं एवं नए स्तर में दाखिला लेने से संबंधित गाइडलाइंस जारी की गई है | आप भी विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिला लेना चाहते हैं या फिर आप द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं, तो एक बार UGC Academic Calendar 2021 अवश्य जान ले ताकि आपको अपनी कक्षा एवं परीक्षा से संबंधित शेड्यूल के बारे में जानकारी मिल जाए |

UG Schedule For Admission 2021-2022 

सभी विश्वविद्यालयों में UG Graduation Course,  UG Post Graduation Course में दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 तक संपन्न करवा ली जाएगी l इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर 2021 तक अपना दाखिला करवा पाएंगे | सभी विश्वविद्यालयों में नए सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 के बाद शुरू होगी l ऐसा इसलिए क्योंकि सभी राज्य बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का अंतिम परिणाम 31 जुलाई 2021 तक जारी कर दिया जाएगा |

UGC Academic Guidelines 2021-2021

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नए सत्र 2021-2022 की कक्षाओं एवं दाखिले से संबंधित UGC Academic Calendar Issue किया गया है | सभी विश्वविद्यालयों को कोरोनावायरस का पालन करते हुए नए सत्र में दाखिला, कक्षाएं एवं परीक्षा का संचालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं |आइए जानते हैं यूजीसी कैलेंडर के आधार पर सभी कक्षाओं, परीक्षा का शेड्यूल क्या रहने वाला है |

UG Course First Year Classes , PG Course First Year Classes  – l फर्स्ट ईयर के लिए Classes 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएंगी l
UG Course Second / Final Year Classes , PG Course Second Year Classesविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि द्वितीय वर्ष कक्षाएं भी  बहुत जल्द ऑफलाइन मोड या फिर ऑनलाइन मोड में शुरू की जाए l
UGC Course Terminal Exam/UG Course Final Year Exam ( 2021-2022)सभी विश्वविद्यालय में परीक्षाएं 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में करवा ली जाएंगी l
उच्च शैक्षणिक संस्थान की परीक्षाएं एवं कक्षाओं के संचालन से संबंधित दिशा निर्देश1 अक्टूबर 2021 से 31 जुलाई 2022 तक करवाने का निर्णय किया गया है l

UG New Guidelines for Admission 2021-2022

विश्वविद्यालय आयोग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थान को यह दिशा निर्देश दिए हैं, कि ऐसे विधार्थी जिनके दाखिले रद्द किए जाएंगे उन सभी विद्यार्थी कि दाखिले की फीस वापिस की जाएगी | आयोग के द्वारा यह निर्णय इसीलिए लिया गया है, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण अभिभावकों को काफी आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ रहा है | जिस वजह से ऐसा दाखिला जो रद्द किया जाएगा वह फीस अभिभावक को वापस कर दी जाएगी |

x