UGC Education News: डिग्री और सर्टिफिकेट में अब नहीं छपेगा आधार नंबर, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह



UGC Guidelines Important news for those studying from foreign institutions Degree UGC Education News: डिग्री और सर्टिफिकेट में अब नहीं छपेगा आधार नंबर, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह

नई दिल्ली. UGC Education News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक अहम गाइडलाइंस जारी किया है. दरअसल, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि छात्रों की डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) पर आधार नंबर छापने की अनुमति नहीं है. उच्च शिक्षा नियामक का यह निर्देश उन खबरों के बीच आया है कि राज्य सरकारें विश्वविद्यालयों की ओर से जारी होने वाली डिग्रियों और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर छात्रों का पूरा आधार नंबर छापने पर विचार कर रही हैं. इसका मकसद नियुक्ति या दाखिले की प्रक्रिया के दौरान सत्यापन में उक्त दस्तावेजों के इस्तेमाल की सुविधा देना है.

यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर कहा, ‘‘नियम के अनुसार आधार नंबर रखने वाली कोई भी संस्था इससे जुड़े किसी भी डेटाबेस या रिकॉर्ड को तब तक सार्वजनिक नहीं करेगी, जब तक कि नंबर को उचित तरीकों से संपादित या ब्लैक आउट न कर दिया गया हो.’’ मामले को लेकर यूजीसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर एक नोटिस भी जारी किया गया है.

पत्र में कहा गया, ‘‘छात्रों की डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर आधार नंबर छापने की अनुमति नहीं है. उच्च शिक्षण संस्थानों को यूआईडीएआई के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.’’ यूजीसी का कहना है कि स्टूडेंट के निजी डेटाबेस को सार्वजनिक करना स्वीकार्य नहीं है. ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से जारी नियमों का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-
UP NEET PG 2023 Counselling: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, राउंड 2 के लिए चेक करें अपडेट
BSEB Bihar STET 2023: ज्यादा एज वालों को भी मिलेगी नौकरी, 4 साल की छूट का लागू हुआ प्रावधान

Tags: College education, Education news, Ugc



Source link

x