UGC ने एमफिल, पीएचडी के छात्रों को शोध पत्र जमा करने के लिए और 6 महीने का समय दिया

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालयों के लंबे समय से बंद रहने के मद्देनजर एमफिल और पीएचडी के छात्रों को शोध पत्र जमा करने के लिए और छह महीने का समय दिया है।

इससे पहले, छात्रों को 31 दिसंबर तक की समय सीमा दी गई थी। हालांकि, इसे अब बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया है लेकिन पीएचडी और एमफिल के लिए फेलोशिप का समय पांच साल ही रहेगा।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से बंद हैं। इसलिए, छात्र विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं में अपना शोध या प्रयोग नहीं कर सके हैं, ना ही उन लोगों को पुस्तकालय की सुविधा मिल सकी जो कि शोध पत्र के संकलन के लिए बहुत जरूरी है।

आपको बता दें कि यूजीसी ने कोविड-19 महामारी एवं इसके चलते लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा एवं अकादमिक कैलेंडर जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक, अपना शोधपत्र जमा करने वाले एमफिल और पीएचडी के छात्रों के लिए छह महीने की समय सीमा बढ़ाई गई थी।

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए मार्च में विश्वविद्यालय बंद कर दिए गये थे। बाद में, एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। विश्वविद्यालयों एवं उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में पठन-पाठन शुरू करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है।

IMG 20201204 231508 UGC ने एमफिल, पीएचडी के छात्रों को शोध पत्र जमा करने के लिए और 6 महीने का समय दिया

यूजीसी नोटिस Pdf डाऊनलोड करें

x