जनवरी से MOOCs में 124 कोर्स, UGC ने फ्री ऑनलाइन कोर्स के लिए दी हरी झंडी

MOOCs: जनवरी सत्र से देशभर के विवि एवं कॉलेजों के छात्र पूरी तरह निशुल्क 124 मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक्स) में पढ़ाई कर सकेंगे। स्नातक में 78 और स्नातकोत्तर में 46 विषयों में निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। चौधरी चरण सिंह विवि में मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में एमएम मोदीनगर को मेंटर कॉलेज नियुक्त किया गया है। यूजीसी ने उक्त सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

छात्र ले सकते हैं निशुल्क प्रवेश
यूजीसी के ये मूक्स कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन और निशुल्क हैं। विभिन्न फॉर्मेट में इन कोर्स का कंटेंट उपलब्ध है। छात्र मूक्स वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत कराते हुए पढ़ाई कर सकते हैं। यूजीसी ने सभी कोर्स के शुरू और खत्म होने की तिथि सहित लिंक भी उपलब्ध कराया है।

प्रमुख कोर्स
-फाइनेंस फॉर नॉन फाइनेंस
-फंडामेंटल ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट
-फिश एंड फिशरीज
-रिसोर्सेज एंड एन्वॉयरमेंट
-वाइल्ड लाइफ कन्जरवेशन
-इंट्रोडक्शन ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
-एब्नॉर्मल साइकोलॉजी
-संस्कृत ग्रामर
-ह्यूमन राइट
-एनिमेशन
-डिजिटल मार्केटिंग
-सोसाइटी एंड मीडिया

x