UGC MPhiI and PhD: यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए जारी किया एक अहम नोटिस

UGC MPhiI and PhD: UGC Notice for MPhiI and PhD students: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एमफिल और पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि एमफिल और पीएचडी  थिसिस (शोध प्रबंध) जमा करने के लिए आखिरी तारीक को फिस से बढ़ा दिया है। एमफिल और पीएचडी के स्टूडेंट्स अब 31 दिसंबर, 2021 अपने शोध और थिसिस जमा कर सकते हैं। इस संबंध में यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट, ugc.ac.in पर जाकर नोटिसको पढ़ा जा सकता है।

नोटिस में कहा गया है कि रिसर्च स्कॉलर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए, एमफिल / पीएचडी स्टूडेंट्स को, जिन्हें 30 जून, 2021 तक तक अपनी थीसिस जमा करनी थी, उनके लिए छह महीने (31 दिसंबर, 2021 तक) के लिए तारीख को बढ़ा दिया गया है। वहीं, दो कॉन्फेरेंस में एविडेंस ऑफ पब्लिकेशन और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए छह महीने का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। हालांकि, फेलोशिप कार्यकाल केवल 5 वर्ष तक ही रहेगा।

x