UGC NET 2021 : यूजीसी नेट परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग..? यहां देखें पेपर का पैटर्न

UGC NET 2021 : यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा देश भर में किया जाएगा. यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की अर्हता के लिए जरूरी है. यूजीसी के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा तीन घंटे की होगी. परीक्षा एक ही सेशन में होगी. परीक्षा के दो सेशन के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. जैसा कि पहले मिलता था. यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर-1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. इस तरह यूजीसी नेट परीक्षा में 300 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

नई दिल्ली. UGC NET 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01 दिसंबर, 03 दिसंबर, 04 दिसंबर, 5 दिसंबर को किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की अर्हता के लिए होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा देश भर में आयोजित होगी. यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह है कि सभी प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करें. दरअसल, यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पेपर-1 और पेपर-2 में सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. नोटिस में कहा गया है कि पेपर-1 और पेपर-2 बिना किसी ब्रेक के एक ही सेशन में होंगे.

यूजीसी नेट 2021 के पैटर्न की बात करें तो यह तीन घंटे की होगी. पहले पेपर-1 और पेपर-2 दो सेशन में हुआ करता था. दो सेशन के बीच 30 मिनट का ब्रेक हुआ करता था. नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर-1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. इस तरह यूजीसी नेट परीक्षा में 300 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

यूजीसी नेट 2021 के पैटर्न के अनुसार पेपर-1 में रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रिहेंसन, सामान्य जागरूकता आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगे. जबकि सेकेंड पेपर में सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनो पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे.

x