UGC NET 2021: 2021 में इस तारीख से होंगी यूजीसी नेट की परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

UGC NET 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ली जाने वाली परीक्षा इस साल मई में आयोजित की जाएंगी।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1356499531165097984?s=19

परीक्षाएं 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरे भविष्य की कामना की है।  परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं। इन में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च है।  परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 9-12 सुबह और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी। आवेदन के लिए फीस 3 मार्च तक दी जा सकती है।  यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।

x