UGC NET 20224 : यूजीसी नेट के लिए दूसरी बार बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, जानें अब क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
UGC NET 20224 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए दूसरी बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई थी. जिसे बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई है. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन ugcnet.nta.ac.in पर जाकर करना है.
एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि कैंडिडेट्स की मांग पर एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है. अब आवेदन 19 मई तक किया जा सकता है. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 20 मई तक का मौका है. वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन 21 से 23 मई तक किया जा सकेगा.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- (ugcnet.nta.nic.in.) पर जाएं.
होम पेज पर “यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन” लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
अब अपनी आवश्यक जानकारी प्रदान करके नेट के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरें.
रजिस्ट्रेशन के बाद के बाद यूजीसी नेट का फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें.
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 14:09 IST