UGC NET 2024 दिसंबर सेशन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार, कब होगा जारी?


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया था. लेकिन अब कैंडिडेट्स को दिसंबर सेशन यूजीसी नेट नोटिफिकेशन का इंतजार है. पिछले वर्ष 30 सितंबर को दिसंबर सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने में यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है.

कब जारी होगा यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र का नोटिफिकेशन?

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर में नेशनल लेवल पर किया जाता है और इसे साल में दो बार आयोजित किया जाता है. पहला सत्र जून में और दूसरा सत्र दिसंबर में आयोजित होता है. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र का नोटिफिकेशन इस महीने के अंत तक जारी हो सकता है, हालांकि NTA की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.

यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए फीस और आवेदन प्रक्रिया

जैसा कि हर बार होता है, आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स से 1150 रुपये की फीस ली जाएगी, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. कैंडिडेट्स इस फीस को ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं, जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से.

यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र के लिए पात्रता मानदंड

जो अभ्यर्थी यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए कुछ शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम अंक 50% निर्धारित किए गए हैं. अगर किसी कैंडिडेट ने पोस्टग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर ली है और निर्धारित अंक प्राप्त किए हैं, तो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: शादी के बाद भी नहीं छोड़ा IAS बनने का सपना, नौकरी के साथ इस प्लानिंग से पास की UPSC परीक्षा

आगे की राह

अब, सभी कैंडिडेट्स की नजरें दिसंबर सत्र के नोटिफिकेशन पर हैं. एक ओर जहां आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर वे अपनी तैयारी में जुटे हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत और सही दिशा में अध्ययन की आवश्यकता होती है.

इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने इस साल दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा में बैठने का मन बनाया है, उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तुरंत आवेदन करना होगा और परीक्षा की तैयारी में पूरी ताकत लगानी होगी.

यह भी पढ़ें- Railway Jobs 2024: रेलवे ने निकालीं ग्रुप डी की भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी… ये होनी चाहिए योग्यता, पढ़ें डिटेल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x