NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: नए नियमों के तहत जारी है परीक्षा, NTA ने जारी किए बचे हुए एडमिट कार्ड
NTA UGC NET Admit Card 2020 Date, ugcnet.nta.nic.in Live Updates: यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: यूजीसी ने 25 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होने वाली एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षाओं को कई दिनों तक आयोजित किया जा रहा है। NTA ने परीक्षाओं के लिए एक संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। UGC NET को क्लियर करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार टॉप छह प्रतिशत उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्र होंगे।
परीक्षा होने के बाद एनटीए नेट परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। अगर किसी पर आपत्ति है तो आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। आंसर की जारी होने के बाद एनटीए रिजल्ट जारी करेगा। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।