NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: यूजीसी नेट 2020 एग्जाम सेंटर पर इन कैंडिडेट्स को नहीं मिलेगी एंट्री, इसलिए रखें इस बात ध्यान

NTA UGC NET Admit Card 2020 Date, ugcnet.nta.nic.in Live Updates: यूजीसी नेट का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता है। उम्‍मीदवारों को समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा।

NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: यूजीसी ने 29, 30 सितंबर को भी होने वाले एग्जाम्स के लिए एमडिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूजीसी नेट में हर सही जवाब के लिए 2 नंबर मिलते हैं। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।  एग्जाम खत्म होने के बाद एनटीए परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स को मास्क और छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा। नेट 24 सितंबर से पांच नवंबर तक होगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी।

यूजीसी नेट का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता है। यानी अभ्यर्थी 81 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है। उम्‍मीदवारों को समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा। जो उम्‍मीदवार देरी से एग्‍जाम सेंटर पहुंचेंगे उन्‍हें एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्टिंग टाइम पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा

x