UGC NET Admit Card 2022 Released: यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, फौरन करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2022 Released: UGC NET Admit Card 2022 @ugcnet.nta.nic.in: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र, एग्‍जाम डेट, शिफ्ट और समय की जानकारी चेक कर लें. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र अभी डाउनलोड कर सकते हैं.

  • 09 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2022 @ugcnet.nta.nic.in: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, UGC NET 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 09 जुलाई की परीक्षा के लिए UGC NET 2022 एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. भारत भर के विश्वविद्यालयों में ‘असिस्‍टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्‍टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC NET 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र, एग्‍जाम डेट, शिफ्ट और समय की जानकारी चेक कर लें. उम्मीदवारों को अपना यूजीसी नेट प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में A4 आकार के पेपर पर छपे हुए स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) के साथ ले जाना होगा. बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी.

UGC NET 2022 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना एप्‍लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.

NTA हर साल दो बार UGC NET परीक्षा आयोजित करता है. पिछले साल का दिसंबर सत्र COVID-19 के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके चलते यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए सेशंस के लिए आयोजित की जा रही है. एग्‍जाम जुलाई और अगस्‍त में आयोजित होने हैं जिसकी डेट्स की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है.

x