UGC NET December 2024 Application forms for NET exam will be released soon lakhs of candidates waiting for it ann


UGC की दिसंबर सत्र में होने वाली NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि, अब तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं निकाले गए हैं, लेकिन इसे लेकर बहुत जल्द नोटिफिकेशन आ सकता है. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां और आवेदन पत्र ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

यूजीसी ने किया यह बदलाव

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET दिसंबर 2024) परीक्षा की डेट को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस सबसे पहले शुरू होगा. आधिकारिक सूचना से साफ हो जाएगा कि रजिस्ट्रेशन कब तक किया जा सकता है? परीक्षा कौन-सी तारीख से शुरू होगा और कब खत्म होगी? एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कब तक होगा? एडमिट कार्ड कब और कैसे मिलेंगे आदि की जानकारी भी दी जाएगी. हाल ही में यूजीसी आयोग ने आयुर्वेद जीवविज्ञान को भी दिसंबर में आयोजित होने जा रही NET परीक्षा में एक विषय के रूप में जोड़ा है, जिसका सिलेबस ugcnetonline.in पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ये स्टूडेंट्स नहीं बन पाते हैं इंजीनियर और डॉक्टर! आज ही बना लें इन आदतों से दूरी

इस बार इतने कैंडिडेट्स करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जानकारी के लिए बता दें कि जून में आयोजित हुई पिछली यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 30 अगस्त और  2-5 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, परीक्षा में सिर्फ 6,84,224 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए. रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों में 6,35,588 महिलाएं, 4,85,578 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार थे. इस बार भी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों का आंकड़ा 10 से 12 लाख के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य का लोक सेवा आयोग करा रहा लेक्चरर की बंपर भर्ती, अभी करें अप्लाई

यूजीसी चेयरमैन ने कही यह बात

यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा था कि  यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. नेट स्कोर के जरिए JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) फंडिंग के साथ या उसके बिना पीएचडी में दाखिला मिलना संभव है और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवार की पात्रता भी यह तय करेगा.

यह भी पढ़ें: बिन यूपीएससी की परीक्षा दिए ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, जाने पूरी डिटेल्स

यूजीसी ने बनाई तीन कैटिगरी

UGC सभी उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) को अपने PhD प्रवेश की प्रक्रियाओं में NET परीक्षा के अंकों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. UGC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NET उम्मीदवारों को तीन कैटिगरी में एलिजिबल माना जाएगा. ये कैटिगरी जून 2024 से प्रभावी हैं. 

  • कैटिगरी-1: जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) + PhD में प्रवेश  + असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति
  • कैटिगरी-2: असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति + PhD में प्रवेश
  • कैटिगरी-3: सिर्फ PhD में प्रवेश लेने के लिए 

यह भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी चांस, फटाफट फॉलो करें ये स्टेप्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x