UGC NET June Exam 2024 Schedule release at nta.ac.in


UGC NET June 2024 Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) 2024 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 18 जून, 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जबकि एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर मोड में आयोजित की जाएगी.

यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा सिटी स्लिप 8 जून को जारी की जाएगी, जो परीक्षा से 10 दिन पहले होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड सिटी स्लिप जारी होने के बाद जारी किए जाएंगे. यूजीसी नेट का आयोजन 83 विषयों के लिए ओएमआर मोड में किया जाएगा, जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश शामिल है. पहली पाली में 42 विषयों की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में 41 विषयों की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

UGC NET June 2024 Exam: यूजीसी नेट का आयोजन क्यों?

यूजीसी नेट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से साल में दो बार किया जाता है. इस परीक्षा का उद्देश्य सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद के लिए योग्यता निर्धारित करना है.

UGC NET June 2024 Exam: एग्जाम सिटी स्लिप कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी की परीक्षा शहर पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • स्टेप 6: अब अभ्यर्थी विवरण चेक कर लें.
  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

यहां देखें आधिकारिक नोटिस

यह भी पढ़ें: IIMC से लेकर SGPGI तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, फटाफट कर दें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x