UGC Scholarship 2020: यूजीसी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आज है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
UGC Scholarship 2020: जो कैंडीडेट एसजीसी, यूआरएच, एनईआर और पीजीएसपीआरओएफ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट – ugc.ac.in – पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission, UGC) आज यानी 20 जनवरी, 2020 से यूजीसी स्कॉलरशिप 2020 (UGC Scholarship 2020) के लिए अप्लीकेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो कैंडीडेट एसजीसी, यूआरएच, एनईआर और पीजीएसपीआरओएफ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट – ugc.ac.in – पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लीकेशन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर, 2020 को शुरू की गई थी. गौरतलब है कि इसके अलावा संस्था स्तर के सत्यापन और डिफेक्टिव आवेदनों को फिर से प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2021 है.
ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– होमपेज पर लॉगइन वाले लिंक पर जाएं.
लॉगइन या रजिस्टर करने के लिए अपने डिटेल्स डालें.
– डिटेल्स डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
– आपका अप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट हो चुका है.
– इसकी एक पीडीएफ कॉपी को सेव करके रखा जा सकता है
क्या है यूजीसी ईशान उदय स्कॉलरशिप
बता दें कि यूजीसी ईशान उदय एक स्पेशल स्कॉलरशिप है, जो देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर) के 10,000 योग्य उम्मीदवारों को दी जाती है. इसके तहत जनरल डिग्री कोर्स में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 5,400 रुपये मिलते हैं. वहीं टेक्निकल, मेडिकल, प्रोफेशनल और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 7,800 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है.