UGC University Exams 2020 Live Updates: कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्जाम्स कब, ये रहीं डिटेल्स
UGC University Exam Guidelines 2020, UGC Guidelines for Final Year Exam 2020 News Live Updates: UGC द्वारा पहले जारी किए दिशानिर्देशों के अनुसार, परीक्षाएं 30 सितंबर पर करा ली जानी थीं मगर सुप्रीम कोर्ट में मामले पर फैसला सुनाए जाने के बाद से अब यूनिवर्सिटी को UGC से परीक्षाएं कराने के लिए अतिरिक्त समय मांगने की अनुमति है।
UGC Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के वे स्टूडेंट्स जिनके एग्जाम अभी तक नहीं हुए हैं, वे इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम कराने कॉलेज के लिए अनिवार्य हैं इसलिए इस सप्ताह ही एग्जाम की डेट को लेकर कोई न कोई अपडेट जारी हो सकती है। बता दें कि अधिकांश यूनिवर्सिटी पहले ही एग्जाम की डेट जारी कर चुकी हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से भी एग्जाम कराने की तैयारी में हैं मगर कुछ स्टेट यूनिवर्सिटी अभी भी एग्जाम की तैयारियां पूरी करने में ही जुटी हैं। कोरोना की खराब स्थिति और बाढ़ से जूझ रहे राज्यों के सामने चुनौती बड़ी है।
UGC द्वारा पहले जारी किए दिशानिर्देशों के अनुसार, परीक्षाएं 30 सितंबर पर करा ली जानी थीं मगर सुप्रीम कोर्ट में मामले पर फैसला सुनाए जाने के बाद से अब यूनिवर्सिटी को UGC से परीक्षाएं कराने के लिए अतिरिक्त समय मांगने की अनुमति है। हालांकि, कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि बगैर एग्जाम की छात्रों को डिग्री नहीं दी जा सकती क्योंकि इस मामले में UGC का निर्णय ही आखिरी होता है। अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्जाम के संबंध में कोई भी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।