Ujjain News: महाकाल की भस्म आरती में हंगामा, जमकर हुई मारपीट, आरोप- 19 लोगों की फर्जी एंट्री करा रहे थे शख्स
उज्जैन. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर को भस्म आरती के दौरान हंगामा और मारपीट हुई. आरोप है कि कोर्ट से प्रोटोकॉल दर्शन के लिए दो कर्मचारी आए थे. वे फर्जी तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिलाने की कोशिश कर रहे थे. महाकाल के कर्मचारी ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है. इस घटना को लेकर अब कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. घटना के वक्त महाकाल मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भक्तों ने जैसे-तैसे महाकाल की भस्म आरती की.
गौरतलब है कि, उज्जैन महाकाल मंदिर के कर्मचारी ओम योगी ने दावा किया कि 22 नवंबर को तड़के 3 बजे गेट नंबर एक पर ड्यूटी के दौरान कोर्ट के कर्मचारी मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा आए. वे करीब 19 लोगों को बिना आरएफआईडी बैंड के अंदर ले जाना चाहते थे. जब उन्हें रोका गया, तो दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. यह घटना देशभर से आए श्रद्धालुओं के सामने हुई. बता दें, मंदिर प्रशासन ने हाल ही में श्रद्धालुओं की एंट्री को व्यवस्थित करने के लिए आरएफआईडी बैंड सिस्टम लागू किया है. बावजूद इसके फर्जी एंट्री का मामला सामने आने से व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
कलेक्टर ने जताई नाराजगी
दूसरी ओर, उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि महाकल मंदिर से सामने आए वीडियो फूटेज की जांच की जाएगी. इसका जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि कोर्ट के लिए केवल 10 लोगों का प्रोटोकॉल था, लेकिन 19 लोगों को अंदर ले जाया गया.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 14:51 IST