UK weather update: Heat wave continues in Uttarakhand, temperature will reach 40 degrees
हल्द्वानी. उत्तराखंड में तेज धूप और गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है. गुरुवार को देहरादून व हल्द्वानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा तापमान रहने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इधर, मौसम विभाग ने केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ में अगले तीन दिन बादल छाने और शाम को बारिश होने की संभावनाएं जताई है. मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है.
तापमान की स्थिति
गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, टिहरी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Tags: Bad weather, Local18
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:29 IST