Umesh Pal Murder Case Chargesheet Will Be Filed On April 26 Atiq Wife Shaista Parveen Absconding Ann


Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले के तीन महीने बाद अब पुलिस 26 मई को चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. इस हत्याकांड को आज (24 मई) तीन महीने पूरे हो गए हैं. उमेश पाल समेत दो सरकारी गनर की 24 फरवरी को हत्या हुई थी जिसके बाद उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने 25 फरवरी को मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी. 

वहीं अब पुलिस इस मामले में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. एफआईआर में नामजद 9 लोगों के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है. इनमें छात्र सदाकत, अतीक का बहनोई अखलाक, बहन आयशा नूरी, असद का दोस्त अतिन, अतीक के सहयोगी नियाज़ अहमद, मो साजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद खान उर्फ अरशद कटरा का नाम शामिल है.

हत्याकांड में शामिल शूटर्स की मदद करने वालों के नाम भी शामिल

इसके अलावा ऐसे लोग जिनकी साजिश बनाने में भूमिका थी और जिन्होंने हत्याकांड में शामिल शूटर्स की मदद की है उन सबके नाम चार्जशीट में शामिल किए गए हैं. बता दें, इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की 15 अप्रैल को तीन शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

उमेश पाल की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार

इस मामले में अभी भी पुलिस की पकड़ से उमेशपाल की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है. इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी फरार है.

यह भी पढ़ें.

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से दूर रहेगी कांग्रेस, AAP और TMC समेत अन्य विपक्षी पार्टियां, सरकार बोली- इतिहास देखें | बड़ी बातें



Source link

x