unemployed youth of nagaur have a golden opportunity to get a job. – News18 हिंदी


रिपोर्ट – कृष्ण कुमार

नागौर. नागौर में पढ़े लिखे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. यहां सुरक्षा सैनिकों और अफसरों की भर्ती हो रही है. नौकरी का ये अवसर सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड दे रही है. सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर और अधिकारियों की भर्ती की जा रही है. शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

यहां पहुंचे
सुरक्षा सैनिक और अफसरों के पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार कार्यालय इन्दिरा कॉलोनी नागौर में 15 फरवरी को
– तहसील लाडनूं के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय इन्दिरा कॉलोनी नागौर में फरवरी 16 को.
– तहसील रियांबड़ी के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय में 17 फरवरी को तहसील नांवा
– 18 फरवरी को तहसील कुचामन सिटी
– 19 फरवरी को तहसील डीडवाना
– 20 फरवरी को तहसील परबतरसर
-21 फरवरी को तहसील मकराना
-22 फरवरी को तहसील मेड़ता
– 23 फरवरी को तहसील डेगान
-24 फरवरी को तहसील खींवसर
-25 फरवरी को तहसील मुण्डवा
– 26 फरवरी को तहसील जायल
-27 फरवरी को तहसील नागौर में भर्ती होगी.
शेष रही सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय इन्दिरा कॉलोनी में भर्ती शिविरो का आयोजन किया जाएगा.

ये योग्यता जरूरी
सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाजर के 500 पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदकों का कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है. ऊंचाई 168 से.मी. और उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच हो. आवेदकों का वजन 55 से 90 किलो ग्राम, सीना 80-85 से.मी. और फिजिकल फिट होना जरूरी है. जो आवेदन इन सारे पैमानों पर फिट होंगे उनका राजिस्टेशन भर्ती स्थान पर किया जाएगा.

ये सर्टिफिकेट साथ लाएं
आवेदकों को ऐप्लाय करते वक्त कुछ जरूरी कागजात लाना होंगे. 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट. दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- किसान भाई ध्यान दें-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मिलने लगा लाभ, ऐसे करें एप्लाय

यहां मिलेगी नौकरी
सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुने गए युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद राममंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, मारुति सुजकी भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों, दिल्ली लाल किला, कुतुबमीनार, ताजमहल, आगरा, लाल किला, बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर का जल महल, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ दुर्ग, जेके सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट, कुंभलगढ़ का किला, आई एम एस, आईआईटी एवं हवाई अड्डा, बंदरगाह, हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप, अमेरिकन एक्स्प्रेस, प्रतिष्ठान, उद्योग संस्थानों और मल्टी नेशनल क्षेत्रों में स्थाई रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें- www.ssciindia.com

सैलरी नोट करें
सुरक्षा सैनिकों को 13 हजार रुपये से 22 हजार रुपए रहेगी.
-सुरक्षा सुपरवाइजर 15 हजार से 25 हजार
– सुरक्षा अधिकारी का 27हजार रुपये मासिक वेतन
सालाना वेतन-वृद्धि, आय भत्ता, योग्यता अनुसार दिए जाएंगे.
पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा आवास की सुविधा, बिना ब्याज के लोन 1 लाख से 6 लाख का दुर्घटना बीमा, 65 साल तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए 8619863856 पर संपर्क कर सकते हैं.बेबसाइट ज्यादा जानकारी के लिए www.sscindia.com पर सर्च करें.

Tags: Government Employee, Nagaur News



Source link

x