Unemployment Rate In Youth In These States Are Higher For These Months See What Survey Says HP Rajasthan Tops


Unemployment Rate In Youth In Past Months: बेरोजगारी की समस्या से अभी भी हमारा देश जूझ रहा है. किसी राज्य में अनइंप्लॉयमेंट रेट ज्यादा है तो किसी में कम लेकिन लगभग हर स्टेट में यूथ नौकरी के लिए परेशान है. अभी हाल ही में एक सर्वे हुआ है जिसमें पता चला है कि कुछ राज्य हैं जिनमें सबसे अधिक युवा बेरोजगार रहे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है हिमाचल प्रदेश का. यहां के 15 से 29 साल के युवाओं में (जुलाई-सितंबर 2022 से अब तक) सबसे अधिक अनइंप्लॉयमेंट रेट देखा गया. इसके बाद लिस्ट में अगला नाम है राजस्थान का, तीसरे स्थान पर है जे एंड के यानी जम्मू-कश्मीर.

किस राज्य में बेरोजगारी दर सबसे कम

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जहां इस लिस्ट में सबसे ऊपर हिमाचल प्रदेश और राजस्थान का नाम आ रहा है. वहीं लिस्ट में ये राज्य सबसे नीचे रहे यानी सबसे कम बेरोजगारी दर यहां रही. इनके नाम हैं गुजरात और दिल्ली. ये सर्वे चालू वित्तीय वर्ष का है जुलाई-सितंबर 2022 क्वार्टर का है. ये नतीजे पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे में सामने आए हैं.

कितने राज्यों का हुआ सर्वे

इस सर्वे में कुल 22 राज्यों और यूनियन टेरिट्रीज का सर्वे किया गया था. इनमें से केवल गुजरात और दिल्ली ही दो ऐसी जगहें हैं जहां अनइंप्लॉयमेंट रेट का आंकड़ा सिंगल डिजिट में है या सबसे कम है. ओवरऑल नतीजे कैसे रहे आइये जानते हैं.

ओवरऑल आंकड़े क्या कहते हैं

अगर कुल अनइंप्लॉयमेंट रेट की बात करें तो 15 से 29 साल की उम्र में सितंबर तिमाही में ये 17.3 परसेंट रहा. अप्रैल-जून तिमाही से थोड़ा सा कम जब ये 17.6 आया था. इसके साथ ही राजस्थान में युवाओं में 27.7 परसेंट बेरोजगारी दर रही. हिमाचल प्रदेश में  25.3 प्रतिशत थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ का नाम आता है जहां की दर 24.9 परसेंट रही. 

यह भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने का बढ़िया मौका, AFCAT 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x