Union Minister Smriti Irani Responded To Congress Tweet That Declared Her Missing – मैं तो अमेठी में हूं, राहुल गांधी को अमेरिका में ढूंढों- कांग्रेस के गुमशुदा ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार
कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया- “हे दिव्य राजनीतिक प्राणी. मैं अभी सिरसिरा गांव, विधान सभा सलोन, लोक सभा अमेठी से निकली हूं धूरनपुर की ओर. अगर पूर्व सांसद को ढूंढ रहे हो तो कृपया अमेरिका संपर्क करें.”
स्मृति ईरानी की फोटो ट्वीट करके कांग्रेस यह बताना चाह रही थी कि स्मृति कई दिनों से अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी नहीं गई हैं. लेकिन स्मृति बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थीं और उन्होंने इस ट्वीट को इसी से जोड़ दिया. साथ में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर ही तंज कस दिया, जो फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को 2019 की हार की याद दिलाने की भी कोशिश की. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था.
राहुल गांधी ने 2019 में दो संसदीय सीटों अमेठी और वायानाड से चुनाव लड़ा था. अमेठी हारने के बाद वह केरल की वायानाड सीट से सांसद चुने गए थे. हालांकि, मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो गई है.
हे दिव्य राजनीतिक प्राणी , मैं अभी सिरसिरा गाँव , विधान सभा सलोन , लोक सभा अमेठी से निकली हूँ धूरनपुर की ओर । अगर पूर्व सांसद को ढूँढ रहे हो तो कृपया अमेरिका संपर्क करें । https://t.co/2rEUKLPCK8
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 31, 2023
राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं. अमेरिका में पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की तीखी आलोचना ने बीजेपी खेमे को नाराज कर दिया है.
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए, वो विदेशों में जाकर भारत का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 के पहले और बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है. फर्क ये की देश को गांधी परिवार से मुक्ति मिली.
जानकारी के लिए बता दें, ‘केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अमेठी और रायबरेली के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही, जिलाधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:-
मैं जीत सकती थी इसलिए अमेठी भेजा गया था, महिला होने की वजह से नहीं: स्मृति ईरानी
राहुल गांधी वायनाड में रहते हैं तो इसका भी अमेठी जैसा हाल होगा : स्मृति ईरानी
जब स्मृति ईरानी ने ‘फोटो बॉम्ब’ किया गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर को…
गांधी परिवार ने ‘सेनगोल’ को अंधेरे कोने में रखा, जैसे…” – स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर निशाना