Unity Of Opposition Alliance Will Result In BJPs Defeat: Nitish Kumar – विपक्षी गठबंधन की एकजुटता का नतीजा बीजेपी की हार के रूप में सामने आएगा: नीतीश कुमार
विपक्षी गठबंधन की यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब इसके घटक दलों के नेता देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव निर्धारित समय से पहले कराए जाने की आशंका भी जताई और कहा कि विपक्षी गठबंधन को इसके लिए मुस्तैद रहना होगा.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘आज ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक थी. बहुत अच्छे ढंग से बातचीत हुई है. अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे.”
उन्होंने कहा, ‘‘जितनी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, इसी का नतीजा होगा कि अभी जो केंद्र की सत्ता में हैं, अब वह हारेंगे, अब वह जाएंगे. ये पक्का जान लीजिए.”
तय समय से पहले भी हो सकते हैं चुनाव
नीतीश ने कहा कि पटना से शुरु हुई बैठक के बाद यह सफर मुंबई पहुंचा है, लिहाजा वह चाहते हैं कि अब आगे का काम तेजी से हो. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों ने तेजी से काम करने की शुरुआत कर दी है. कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव समय के पहले भी हो सकते हैं. इसलिए हम लोगों को भी सतर्क रहना पड़ेगा.”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर इतिहास बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावे के साथ कहा कि विपक्षी गठबंधन किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ के बैनर तले, ‘‘समाज के हर तबके का उत्थान होगा, किसी की कोई उपेक्षा नहीं होगी.”
बीजेपी पर साम्प्रदायिक राजनीति करने भी आरोप
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने सत्ताधारी बीजेपी पर साम्प्रदायिक राजनीति करने भी आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘सबको लेकर’ आगे बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि अभी तो मीडिया पर भी सत्ताधारी पार्टी का ‘कब्जा’ है लेकिन एक बार उनसे (वर्तमान केंद्र सरकार से) ‘मुक्ति’ मिलेगी तो आप सब प्रेस वाले ‘आजाद’ हो जाईएगा. उन्होंने कहा, ‘‘फिर जो उचित लगेगा, वही लिखिएगा, वही बोलिएगा. यह बहुत जरूरी है.”