Unknown Body Facts The Strangest Kind Of Sweat Comes Out From This Part Of The Body


Unknown Body Facts: इंसान के शरीर में इतने राज छुपे हैं कि उन सबको जानने के लिए आपको लबां सघर्ष करना पड़ेगा. आप पूरी जिंदगी पढ़ेंगे तब भी आपसे कुछ ना कुछ ऐसा छूट ही जाएगा जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा. आज हम आपको ऐसी ही कुछ शरीर के बारे में जानकारियां देंगे जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा. सबसे बड़ी बात की हम जिन शरीर के हिस्सों के बारे में बात कर रहे हैं, वो शरीर के बाहरी परत पर मौजूद हैं और आप उन्हें रोज छूते हैं, लेकिन इसके बाद भी आप इनके बारे में सब कुछ नहीं जानते.

कहां से निकलता है सबसे अजीब तरह का पसीना

पसीना ऐसे तो पूरे शरीर में होता है. लेकिन एक हिस्सा ऐसा है शरीर का जहां पसीने की एक भी बूंद नहीं आती चाहे जितनी गर्मी क्यों ना पड़ रही हो. जबकि शरीर में एक ऐसी जगह है जहां पूरे शरीर से अलग और अजीब तरह का पसीना होता है, जिसके बारे में किसी को नहीं पता है. पहले आपको बताते हैं कि शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं होता है. दरअसल, इंसानी शरीर में होठ इकलौता ऐसा हिस्सा है जहां एक भी बूंद पसीना नहीं होता. 

इसके अलावा सबसे अलग पसीने की बात करें तो यह कान से निकलता है. जिसे आप ईयर वैक्स के नाम से जानते हैं, दरअसल वो कान से निकलने वाला एक अलग तरह का पसीना है. ये बेहद चिपचिपा और गाढ़ा होता है. आपने ध्यान दिया होगा कि जब गर्मी ज्यादा पड़ती है तो कान में ऐसा लगता है जैसे अंदर कुछ रिस रहा है. ये वही पसीना होता है. जो ठंड में जम जाता है और अधिक गर्मियों में पिघलने लगता है.

शरीर का एक ऐसा हिस्सा जो हमेशा बढ़ता रहता है

कान को लेकर एक और अहम जानकारी है. दरअसल, कान शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो पूरी जिंदगी बढ़ता रहता है. हालांकि, बालों और नाखून को लेकर भी ऐसा ही कहा जाता है. लेकिन कान शरीर के उन हिस्सों में आता है जिनके बारे में अब तक हमें पता था कि ये उसी तरह से विकास करते हैं जैसे की हमारे हाथ और पैर. शायद यही वजह है कि बुजुर्गों के कान युवाओं के कान से थोड़ा ज्यादा बड़े दिखते हैं.

शरीर के बारे में कुछ और खास जानकारी

आपके जीभ के बारे में बता दें कि ये 8 हजार टेस्ट बड्स से ढका रहता है, जबकि इसमें 100 सेल्स होते हैं जो आपको स्वाद पहचानने में मदद करते हैं. वहीं आपके मुंह से पूरी जिंदगी करीब 40,000 लीटर थूक प्रोड्यूस होता है. यानी आप अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 40,000 लीटर थूकते हैं. वहीं नाक की बात करें तो इंसान की नाक हर दिन लगभग एक कप म्यूकस प्रोड्यूस करती है.

शरीर का वो हिस्सा जो कभी नहीं थकता

दिल इंसानी शरीर का इकलौता ऐसा हिस्सा है जो कभी नहीं थकता है. आपकी स्किन को लेकर हम एक ऐसी बात बताते हैं जो शायद ही आप जानते होंगे. दरअसल, आपकी स्किन का ऊपरी हिस्सा हर महीने बदलता है. यहां तक की आप अपनी पूरी जिंदगी में एक हजार टाइप की स्किन बदलते हैं.

ये भी पढ़ें: इंसान खा जाते हैं हर साल अरबों जानवर, पूरा आंकड़ा देखकर हैरान हो जाएंगे आप



Source link

x