Unusual Jobs: वाह, क्या नौकरी है! हंसने-रोने के बदले में होती है लाखों की कमाई, आप भी बना सकते हैं करियर


नई दिल्ली (Unusual Jobs That Pay Well). दुनिया में हर व्यक्ति कुछ न कुछ काम कर रहा है. कोई घर संभाल रहा है, कोई नौकरी कर रहा है तो कोई बिजनेस. बीते कुछ सालों में नौकरियों के पैटर्न में काफी बदलाव आया है. अब लोग अपनी स्किल्स के दम पर महीने में लाखों रुपये भी आसानी से कमा रहे हैं. सोशल मीडिया के दौर में लोगों को अपनी स्किल्स डिसप्ले करने के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म मिल गया है. अब वह दूसरों को हंसाने-रुलाने और उनके साथ हंसने-रोने तक में अच्छी कमाई कर रहे हैं.

दुनिया में अजब-गजब नौकरियों की बहार है (Weird Jobs). कुछ ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जिनके बारे में हमने कभी सुना तो क्या, सोचा तक नहीं होता है. जहां भारत में कॉमिक क्रिएटर्स, कॉमेडी व्लॉगर्स आदि डिमांड में हैं तो वहीं विदेशों में फ्यूनरल डायरेक्टर यानी रोने या उदास दिखने में एक्सपर्ट लोगों की मांग बढ़ गई है. किसी भी परिस्थिति में हंसना-हंसाना, रोना या रुलाना आसान नहीं होता है. जानिए इस अजब-गजब फील्ड में करियर कैसे बना सकते हैं (Ajab Gajab Naukri).

हंसकर या रोकर, बस पैसे कमाओ
इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, राइटर, बैंकर जैसी ट्रेडिशनल जॉब्स वाले लोग अजब-गजब नौकरियों के बारे में सोच भी नहीं पाते हैं. फूड टेस्टिंग जॉब्स, रिव्यू वर्क जैसे काम-काज भी पुराने हो चुके हैं. जानिए अजब-गजब नौकरियों के क्षेत्र में इन दिनों किन नौकरियों की धूम है.

हंसने के लिए पैसे देने वाली नौकरियां:
अगर आपको हंसना-हंसाना पसंद है, आप ऑन स्पॉट जोक्स क्रिएट कर सकते हैं, लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला सकते हैं तो ये लाफिंग जॉब्स आपके लिए बेस्ट हैं-

1. लाफ्टर थेरेपिस्ट (Laughter Therapist): लाफ्टर थेरेपी में लोगों को हंसाने पर फोकस किया जाता है.

2. कॉमेडियन (Comedian): कॉमेडियन अपने जोक्स और एक्सप्रेशंस के जरिए लोगों को हंसाते हैं.

3. हास्य अभिनेता: हास्य अभिनेता फिल्मों और टीवी शो में कॉमिक रोल्स निभाते हैं.

4. स्टैंड-अप कॉमेडियन (Stand-up Comedian): स्टैंड-अप कॉमेडियन मंच पर लोगों को हंसाते हैं. ये ऑन स्पॉट कॉमेडी करने में एक्सपर्ट होते हैं.

5. इम्प्रूव कॉमेडियन: इम्प्रूव कॉमेडियन स्थितियों के आधार पर जोक्स बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- करोड़ों का सैलरी पैकेज चाहिए तो कर लें ये कोर्स, 1 साल में हो जाएंगे मालामाल

रोने के लिए पैसे देने वाली नौकरियां
कुछ लोगों के लिए अपने भावों को प्रदर्शित कर पाना आसान नहीं होता है. इस स्थिति में रोने में एक्सपर्ट लोग उनकी मदद कर सकते हैं.

1. एक्टर: एक्टर या एक्ट्रेस फिल्मों और टीवी शो में भावनात्मक दृश्यों में रोकर लोगों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते हैं.

2. थेरेपिस्ट: थेरेपिस्ट लोगों को उनकी भावनाओं को समझने और व्यक्त करने में मदद करते हैं.

3. Mourning काउंसलर: Mourning काउंसलर लोगों को उनके निजी नुकसान के बाद सहायता प्रदान करते हैं.

4. एक्टिंग कोच (Acting Coach): एक्टिंग कोच अभिनेताओं को इमोशनल दृश्यों में रोने के लिए ट्रेनिंग देते हैं.

5. फ्यूनरल डायरेक्टर (Funeral Director): फ्यूनरल डायरेक्टर अंतिम संस्कार में शोक संवेदना प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें- ये 4 कोर्स बदल देंगे जिंदगी, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

Tags: Ajab Gajab, Jobs news, Weird news



Source link

x