UP के इन 14 जिलों में सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए लगेंगे मेगा कैंप, सरकार को बेचें एक्स्ट्रा बिजली
मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित जो भी उपभोक्ता अपने घर पर पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाना चाहते हैं और जानकारी के अभाव में सौर ऊर्जा कनेक्शन नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसे सभी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विशेष रूप से 11 और 12 नवंबर को सभी जनपदों में विशेष मेगा कैंप लगाए जाएंगे. जिससे लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. यह जानकारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एमडी ईशा दुहन द्वारा पत्र जारी करते हुए दी गई.
कैंप में मिलेगी हर तरह की सुविधा
विभागीय अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं को इस मेगा कैंप में योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन वेंडर चयनित, मीटर स्थापना, मीटरिंग संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ-साथ बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा के साथ-साथ ऑन द स्पॉट ही सब्सिडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी. इससे उपभोक्ता आसानी से इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
इन 14 जिलों में लगेंगे कैंप
मेरठ जनपद की बात की जाए तो राजकीय इंटर कॉलेज बेगमपुल, बागपत में विकास भवन कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद वितरण क्षेत्र प्रथम में मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय, गाजियाबाद वितरण क्षेत्र द्वितीय में राज चौपला मोदीनगर, गाजियाबाद वितरण क्षेत्र तृतीय में मुख्य अधीक्षण अभियंता वितरण कार्यालय, बुलंदशहर में सभागार वितरण मंडल हाइडल कॉलोनी, हापुड़ में टाउन हॉल परिसर, सहारनपुर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय, मुजफ्फरनगर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर, शामली में अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर विद्युत वितरण खंड द्वितीय, मुरादाबाद में मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय परिसर, संभल में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र हाइडल कॉलोनी परिसर, रामपुर में कार्यालय परिसर विद्युत वितरण खंड, बिजनौर में विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय परिसर और नोएडा में मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय परिसर सेक्टर 16, अमरोहा में 33/ 11 केवी उपकेंद्र कलेक्ट परिसर और बिजनौर में विद्युत वितरण प्रथम कार्यालय परिसर में 11 और 12 नवंबर 2024 को इन मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा.
बताते चलें कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत शासन द्वारा विशेष सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही जो भी लोग अधिक बिजली उत्पादन करते हैं वह अपनी बिजली की यूनिट सरकार को भी बेच सकते हैं.
Tags: Local18, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 18:55 IST