UP के इस शहर को मिलेगी 2 स्मार्ट रोड की सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
रजत भट्ट: गोरखपुर के नंदानगर में जल्द ही एक स्मार्ट सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जो नंदानगर पुलिस चौकी से लेकर आकाशविहार गेट तक फैली होगी. नगर निगम के इस प्रस्ताव के तहत इस सड़क को चौड़ा और सुन्दर बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जैम से राहत मिलेगी और सड़क का स्वरूप भी आधुनिक होगा.
इस योजना के तहत सड़क को 10 मीटर से बढ़ाकर 17 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाए जाएंगे और लोगों के बैठने के लिए विशेष बेंच भी लगाई जाएंगी. इसके अलावा, यह सड़क विशेष प्रकार के साइकिल ट्रैक से सुसज्जित होगी, ताकि साइकिल चालकों को भी सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सके.
यात्रियों के लिए लाभदायक
इस सड़क का विस्तार आसपास के इलाकों को भी यातायात की सुविधा प्रदान करेगा. नंदानगर, अलीनगर, मीरपुर और सिंघाड़िया सहित अन्य क्षेत्रों के लोग इस स्मार्ट सड़क के माध्यम से न केवल कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे, बल्कि जाम से भी राहत पाएंगे. इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि यातायात की समस्याएं भी हल होंगी.
विश्वविद्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी बनेगी स्मार्ट
नंदानगर के साथ ही विश्वविद्यालय चौराहे से छात्रसंघ भवन तक की सड़क को भी स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. करीब 860 मीटर लंबी इस सड़क पर सड़क का विस्तार, फुटपाथ, और हरे,भरे पेड़,पौधे लगाए जाएंगे. इसके निर्माण कार्य को छह महीने में पूरा करने की योजना है.
ट्रैफिक जाम से राहत
गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि, यह परियोजना शहर के यातायात को सुधारने और आधुनिक बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस प्रकार, गोरखपुर में आधुनिक स्मार्ट सड़कें न केवल यातायात को आसान बनाएंगी, बल्कि नागरिकों के लिए सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेंगी.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 16:43 IST