Up, बिहार समेत कई राज्यों में ओलावृष्टि… किसानों को भारी नुकसान

ओलावृष्टि, से मौसम बदला
बसन्त में सभी ऋतुओं का समावेश, रात से भोर तक ठंड, दोपहर गर्मी और शाम बारिश,पर आज दोपहर 3.15 बजे बसन्त में नया रूप दिखा। झुमक्कड़ आवारा बादल घिर कर छतीसगढ़ के बिलासपुर में छाए और कुछ मिनट ओलेss-ओलेss करते आगे बढ़ गए। गर्मी की तरफ बढ़ता मौसम खुशनुमा होगा।
जिन किसानों का धान मंडी में और टोकन हाथ में हैं पता नहीं, उनपर क्या कहर टूटा है।इस बार कम आम के पेड़ में बौर आये वह भी झर सकते हैं।

x