UP Board 10th Result 2024 Declared upresults.nic.in upmsp shubham verma Top in UPMSP High School


UP Board 10th Result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस वर्ष बहुत से छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन किया है. पूरे देश में 89.55% छात्र पास हुए हैं. यह प्रतिशत पिछले साल से भी ज्यादा है, जिससे पता चलता है कि छात्रों ने खूब मेहनत की है.सभी की निगाहें उन टॉपर्स पर हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार अंक हासिल किए हैं.

 

जानें किसने किया टॉप 
सीतापुर की प्राची निगम ने इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में बाजी मारी है. उन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है. फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें 590 अंक मिले. तीसरे नंबर पर सीतापुर से ही नाव्या सिंह रहीं जबकि चौथे स्थान पर स्वाति सिंह ने जगह बनाई.

पांचवें पायदान पर जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर रहीं, जिन्होंने अपने परिश्रम से सभी को प्रभावित किया. इसके बाद छठे स्थान पर अर्पित तिवारी, सातवें पर वैश्नवी, आठवें पर इशिका, नौवें पर राज सिंह और दसवें पर दीपिका देवी ने अपने नाम की मुहर लगाई.इन टॉपर्स की सफलता उनकी अथक मेहनत और लगन का परिणाम है. इन छात्रों की उपलब्धियां उनके स्कूलों और परिवारों के लिए गर्व का बात हैं, और यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं.

लड़कियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा है. 10वीं कक्षा में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 93.34 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 86.64 था. यह आंकड़े दिखाते हैं कि बेटियों ने इस बार यूपी बोर्ड में अपना दबदबा साबित किया हैं. 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  • अगर आपने भी इस वर्ष UP Board की 10वीं की परीक्षा दी है, तो अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. 
  • सबसे पहले, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
  • ‘UP Board High School (Class X) Examination – 2024 Results’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x