UP Board Academic Calendar 2024 25 Released check at upmsp.edu.in know board exam dates of next year
UP Board Academic Calendar 2024-25 Launched: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, यूपीएमएसपी ने साल 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही यूपी बोर्ड के छात्र जान सकते हैं कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं, प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम वगैरह किस महीने में आयोजित किए जा सकते हैं. अगले साल की जरूरी तारीखों की जानकारी के आप बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यहां करें चेक
यूपीएमएसपी ने जो तारीखें जारी की हैं, उनके विषय में जानकारी पाने के लिए आपको यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upmsp.edu.in.
क्या कहता है शेड्यूल
शेड्यूल में दी जानकारी के हिसाब से एग्जाम इन महीनों में आयोजित होंगे. यहां संक्षिप्त में देखें एक झलक.
ऑब्जेक्टिव सवाल वाले मंथली टेस्ट – मई के तीसरे हफ्ते से
विस्तृत सवाल वाले मंथली टेस्ट – जुलाई के आखिरी हफ्ते से
हाफ ईयरली एग्जाम के प्रैक्टिकल – सितंबर महीने के अंत से
हाफ ईयरली एग्जाम की लिखित परीक्षा – अक्टूबर महीने के तीसरे हफ्ते से
हाफ ईयरली एग्जाम का रिजल्ट – नवंबर महीने के पहले हफ्ते में
ऑब्जेक्टिव सवाल वाले मंथली टेस्ट दोबारा – नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते से
विस्तृत सवाल वाले मंथली टेस्ट दोबारा – दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते से
कोर्स कंप्लीट होने का समय – जनवरी 2025 का पहला हफ्ता
क्लास 12वीं के प्री बोर्ड आयोजित होने का समय – जनवरी 2025
क्लास 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड लिखित परीक्षा आयोजित होने का समय – जनवरी 2025 का तीसरा हफ्ता.
फरवरी में हो सकती हैं परीक्षाएं
यूपीएमएसपी की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती हैं. ये भी जान लें कि ये शेड्यूल या एकेडमिक कैलेंडर यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. करीब 27 हजार स्कूल हैं जो यूपी बोर्ड से एफिलेटेड हैं जिनके ऊपर ये नियम लागू होगा.
यह भी पढ़ें: जेईई मेन्स 2024 सेशन टू के लिए ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI