UP Board Exam : बोर्ड परीक्षा में सख्ती से टूटी नकल माफियाओं की कमर, आज गैरहाजिर रहे पौने तीन लाख परीक्षार्थी


प्रयागराज. यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. यह आंकड़ा हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान और इंटरमीडिएट केमेस्ट्री विषय के पेपर का है. बोर्ड परीक्षा में सख्ती ने इस बार नकल माफियाओं की कमर तोड़ दी है. हर परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित देखे जा रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इन आंकड़ों पर नजर रख रहा है. परीक्षा के बाद इन परीक्षार्थियों के गैरहाजिर होने को भी पड़ताल की जाएगी.

आज 7 मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान एवं इंटर में व्यवासायिक वर्ग की परीक्षा थी. जिसके लिए 29,59,023 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 1,77,521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल की सिलाई एवं इंटर की रसायनशास्त्र व समाजशास्त्र की परीक्षाएं हुई. इस परीक्षा में 20,18,283 परीक्षार्थियों को आना था. पर 1,00,122 गैरहाजिर रहे. इस प्रकार दोनों पालियों में 2,77,643 परीक्षार्थी नहीं आए. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के दौरान एक बालिका नकल करते हुए पकड़ी गई.

अंतिम दिन दो लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

9 मार्च को दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसी के साथ बोर्ड परीक्षा का समापन हो जाएगा. शुक्रवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1091 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इनमें हाईस्कूल में 63508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन,आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर व प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5613 केंद्रों पर होगी. हाईस्कूल 37 परीक्षार्थी इंटर में 12,7941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत है. दोनों पालियों 2,23,924 पंजीकृत हैं.

Tags: Board exam news, Education news, UP Board Examinations



Source link

x