UP Board Exam 2025 Strict Measures to Prevent Cheating Major Changes in Answer Sheets Check Full Details Here
यूपी बोर्ड इस बार भी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. बोर्ड नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए कॉपियों में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाएंगे. परीक्षा से जुड़े इन बदलावों से नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
16 फरवरी तक हर जिले में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसके लिए 12 फरवरी से जिलों में प्रश्नपत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 16 फरवरी तक पूरी हो जाएगी. हालांकि कुछ कारणों से यह प्रक्रिया निर्धारित तिथि से एक-दो दिन आगे-पीछे भी हो सकती है.
अवकाश पर भी ड्यूटी छोड़ने की मनाही
परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए निदेशक ने सभी डीआईओएस को निर्देश दिया है कि परीक्षा अवधि में अवकाश के दिनों में भी वे जिला मुख्यालय न छोड़ें. इसके साथ ही, परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले कंट्रोल रूम स्थापित करने का भी आदेश दिया गया है.
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे, जहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी. इन कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखी जाएगी.
पहली बार कॉपियों में हुआ बड़ा बदलाव
इस बार कॉपियों को लेकर कई अनोखे बदलाव किए गए हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर क्रमांक अंकित किया गया है. कॉपियों को धागे से सिला गया है ताकि पेज बदलने की कोई गुंजाइश न रहे.
नकल की तो नहीं जांची जाएगी कॉपी
बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया, तो उसकी उत्तर पुस्तिका जांच के लिए स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके अलावा, नकल कराने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना या जेल की सजा भी लागू होगी.
“अ” और “ब” कॉपियों के रंग भी अलग-अलग होंगे
हाईस्कूल:
- “अ” कॉपी: डार्क ब्राउन
- “ब” कॉपी: डार्क वायलेट
इंटरमीडिएट:
- “अ” कॉपी: डार्क पिंक
- “ब” कॉपी: डार्क रेड
यह भी पढ़ें: यूको बैंक में कई राज्यों के युवाओं के लिए निकली हैं बंपर भर्ती, तुरंत यहां से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI