UP Board has postponed the practical exams of intermediate classes due to JEE Main
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक जरूरी सूचना जो सामने आई है वो ये है कि यूपी बोर्ड ने कुछ वक्त के लिए इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रायोगिक यानी प्रैक्टिकल परीक्षाएं टाल दी हैं. पहले इन परीक्षाओं को 23 से 31 जनवरी और फिर 1 से 8 फरवरी के बीच होना था. जिसे अब अगले महीने की 16 तारीख पर शिफ्ट कर दिया है. अब बोर्ड इन परीक्षाओं को 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराएगा. नए टाइम टेबल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी और फिर दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी.
इन मंडलों में आयोजित होगा पहला और दूसरा चरण
आपको बता दें कि पहले चरण में जो प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे वो अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, और गोरखपुर. जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित किया जाएगा. शिक्षा विभाग इसे लेकर जोरो शोरों से तैयारी में लगा हुआ है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड इन प्रायोगिक परीक्षाओं में नई व्यवस्था लेकर आया है, जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा लेने वाले परीक्षकों को उसी केंद्र पर जहां परीक्षाएं चल रही हैं अंक अपलोड करने होंगे. इसके लिए बोर्ड का एक खास ऐप भी बनकर तैयार है जो केवल बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा. इसके अलावा परीक्षकों को अपनी सेल्फी भी इस दौरान अपलोड करनी होगी.
क्यों किया गया बदलाव
आपको बता दें कि यूपी की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव जेईई मेन परीक्षा की वजह से किया गया है. क्योंकि प्रायोगिक परीक्षा और जेईई मेन परीक्षा के एक साथ आ जाने से कई छात्रों की परीक्षा तिथि आपस में टकरा रही थी, जिसके चलते बोर्ड ने छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए यह निर्णय लिया है. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. जिसके चलते बच्चों के भविष्य के साथ कतई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से कर सकते हैं ऐसे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI