UP Board Releases Toll Free Number for 10 12 Result 2024 contact on this number for any problem related to high school inter result


UP Board Result 2024 Toll Free Number Released: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने रिजल्ट से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिन कैंडिडेट्स को बीते दिनों जारी दसवीं और बारहवीं के नतीजों को लेकर किसी तरह की समस्या हो, वे इस टोल फ्री नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. यहां उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस संबंध में यूपी बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने जानकारी दी.

नोट कर लें नंबर

यूपी बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित शंकाओं के समाधान के लिए जो नंबर जारी हुआ है, वो ये है – 1800-180-5310 और 1800-180-5312. यहां आप अपने नतीजों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पा सकते हैं. बीती 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी किए गए थे और अब टोल फ्री हेल्पलाइन नबंर जारी हुआ है.

टाइमिंग का रखें ध्यान

यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर जारी हुए इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास के स्टूडेंट्स अपनी समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इससे यूपी बोर्ड के छात्रों को बोर्ड के हेड ऑफिस या रीजनल ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

समय रहते होगा समाधान

इस नंबर पर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्र अपनी समस्याएं नोट करा सकते हैं. उन्हें डिटेल में अपनी समस्या या सवाल बताना होगा. बोर्ड की तरफ से पूरी कोशिश रहे की समय के अंदर ही या जितनी जल्दी हो सके छात्र की समस्या का समाधान किया जा सके. चूंकि ये टोल फ्री नंबर है इसलिए फोन करने पर आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा यानी आप फ्री में कॉल कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत

यूपी बोर्ड में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देते हैं. इस टोल फ्री नंबर की सुविधा मिलने से उन्हें आसानी होगी और वे अपनी समस्या के समाधान के लिए सही जगह पर आसानी से संपर्क कर सकेंगे. ये नंबर नोट कर लें और तय समय सीमा के अंदर ही कॉल करें. 

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की इन भर्तियों के लिए जल्दी करें अप्लाई, लास्ट डेट बेहद करीब 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x