UP Board Result: प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी का कमाल, हासिल किया तीसरा स्थान, बेटे को खुद टीचर पिता ने पढ़ाया
प्रतापगढ़. देश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया है. वहीं हाईस्कूल में प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त करके इतिहास रच दिया है. शिक्षक अश्वनी तिवारी के बेटे अर्पित ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया है. वहीं अर्पित तिवारी सांगीपुर सराय दलपत रामा इंटर कॉलेज का छात्र है. इतना ही नहीं इसी कॉलेज में अर्पित के पिता अश्वनी तिवारी करीब 14 सालों से शिक्षक हैं. वहीं अर्पित की शिक्षा पिता के निगरानी में चल रही थी. वहीं बेटे अर्पित तिवारी के टॉप 3 में संयुक्त स्थान पाने पर पिता के आंखों में खुशी के आसू छलक उठे.
कॉलेज में शिक्षक और उनकी पत्नी ने अपने टॉपर बेटे का मुंह मीठा कराया. टॉप किए बेटे को खूब बधाई भी दी गई. वहीं अर्पित के टॉप 3 में स्थान बनाने पर घर में लोगों ने पहुंचकर अर्पित को बधाई भी दी.
प्रतापगढ़ के सागीपुर के भगतपुर के रहने वाले अश्वनी तिवारी पेशे से निजी शिक्षक है. 14 सालों से रामा इंटर कॉलेज में इंग्लिश के शिक्षक हैं. उन्होंने हाईस्कूल में अपने बेटे अर्पित को भी इंग्लिश पढ़ा कर ट्रेन किया था. आज शिक्षक का खुद पढ़ाया बेटा प्रतापगढ़ टॉप करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.
प्रतापगढ़ के अर्पित को कुल 588 अंक प्राप्त हुए है. उनका टोटल प्रतिशत 98 है. वहीं अर्पित की इस सफलता से शिक्षक पिता और परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.
.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 18:26 IST