UP Board Results 2024 Declared on April 20 How To Check UPMSP Class 10th 12th Results


UP Board Result 2024: यूपी के 10वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है. स्टूडेंट्स एग्जाम के बाद से ही रिजल्ट को लेकर परेशान थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 2:00 बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा करेगा.

टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा फरवरी से मार्च तक चली थी, बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुए थे. इस परीक्षा में 55 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. इन सभी को लंबे समय से परिणाम का इंतजार था, जो आज दोपहर 2:00 बजे खत्म हो जाएगा. आज ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी साझा कर देगा. सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं.

एसएमएस की मदद से देखें परिणाम

कई बार एक साथ रिजल्ट की लिंक ओपन होने के कारण वेबसाइट स्लो चलने लगती है. लेकिन आप एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप अपने फोन के मैसेज बॉक्स में रोल नंबर के साथ ‘यूपी10’ या ‘यूपी12’ लिखकर 56263 पर भेज दें. जैसे ही यह मैसेज सेंड होता है तुरंत यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज देगा.

डिजिलॉकर पर इस तरह देखें रिजल्ट

आप डिजिलॉकर की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले digilocker.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना होगा. होमपेज पर Class X Marksheet 2024 या Class XII Marksheet 2024 के लिंक पर क्लिक करें. फिर यूपी बोर्ड के लिंक पर जाएं और यहां अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आधिकारिक साइट पर रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए आपको होम पेज पर result.upmsp.edu.in और upresults.nic.in. फिर आप अपनी एग्जाम के अनुसार जो परिणाम देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें उसके बाद लॉगिन पेज पर रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी डिटेल्स को भरें, उसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसे चेक कर आप डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट के अलावा ABP Live पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें up10.abplive.comup12.abplive.com पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2024 Today: यूपी बोर्ड आज 2 बजे जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे आसानी से चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x