UP Board Schools Summer Vacations Extended Till 26 June See Notice Here


UP Schools Summer Vacation Extended: उत्तर प्रदेश के स्कूलों के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उनकी गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं. इस संबंध में पूरे उत्तर प्रदेश के जिला बेसिक अधिकारियों को नोटिस जारी करके सूचित किया गया है. ये नियम यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. इसके तहत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को ये नियम मानना होगा. जानते हैं अब स्कूल कब खुलेंगे.

इस डेट पर खुलेंगे स्कूल

पहले यूपी के ये स्कूल 20 मई से 15 जून 2023 तक के लिए बंद किए गए थे. इन डेट्ल पर गर्मी की छुट्टियां घोषित हुई थी लेकिन अब इनको आगे बढ़ा दिया गया है और नये नोटिस के मुताबिक अब स्कूल 15 जून की जगह 26 जून 2023 तक बंद रहेंगे. करीब 11 दिन का अवकाश और बढ़ाया गया है.

क्या है छुट्टी का नियम

यूपी के स्कूलों में पहले जारी नोटिस के मुताबिक स्कूल गर्मी की छुट्टियों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिन बंद होने थे और सर्दी की छुट्टियों के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुल 15 दिन बंद होने हैं. इस प्रकार कुल 42 दिन की छुट्टियां छात्रों को मिलती हैं. हालांकि अब गर्मी की छुट्टियों में बदलाव किया गया है और अब समर वैकेशन 27 दिन से ज्यादा की होंगी. अब स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून 2023 से पहले की तरह पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

5145fb54afa68b87c8923afbb24f22c41686200185116140 original UP Board Schools Summer Vacations Extended Till 26 June See Notice Here

एक दिन के लिए खुलेगा स्कूल

इस नोटिस में ये भी दिया है कि 21 जून यानी योग दिवस के एक दिन पहले सारे स्कूल खोले जाएंगे और वहां सफाई से लेकर बाकी तैयारियां ठीक तरह से की जाएंगी. इस प्रकार 21 जून को योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के लिए छात्रों के लिए समस्त सुविधाओं का इंतजाम और व्यवस्था की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: जामिया ने डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x