UP Board Syllabus Revised For Class 9 To 11 Biography Of These 50 Great Man Added


UP Board Syllabus Revised For Class 9 to 12: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड नौंवी से बारहवीं के सिलेबस में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इसके तहत कुछ महान पुरुषों की जीवनी कोर्स में जोड़ी गई है. जैसे वीर सावरकर की जीवनी पढ़ना अब अनिवार्य होगा. नया सिलेबस इसी साल जुलाई के महीने से लागू कर दिया जाएगा. यूपी गवर्नमेंट के स्टेटमेंट के मुताबिक ये सब्जेक्ट्स सभी के लिए अनिवार्य होंगे और सभी को इन्हें पढ़ना होगा.

किनकी जीवनी हुई है शामिल

जिन लोगों के नाम सिलेबस में शामिल किए गए हैं, उनमें रेवोल्यूशनरी, फ्रीडम फाइटर, सोशल रिफॉर्मर, हिस्टोरियन और महा पुरुषों के नाम शामिल हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी देश के लिए दांव पर लगा दी. अगर हर क्लास के सिलेबस की अलग-अलग बात करें तो वह इस प्रकार है.

क्लास 9 का सिलेबस

क्लास नौ के छात्र वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, बिरसा मुंडा, गौतमबुद्ध, ज्योतिबा फुले, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, छत्रपति शिवाजी, श्रीनिवास रामानुजन, विनोबा भावे और जगदीश चंद्र बोस के जीवन की कहानियां पढ़ेंगे.

क्लास 10 का सिलेबस

क्लास 10 के सिलेबस में महात्मा गांधी, मंगल पांडे, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, रोशन सिंह, गोपाल कृष्ण गोखले, स्वामी विवेकानंद और खुदी राम बोस की जीवनी और संघर्षों को पढ़ाया जाएगा.

क्लास 11वीं में इन्हें पढ़ाया जाएगा

कक्षा ग्यारहवीं में अब शहीद भगत सिंह, डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, राम प्रसाद बिस्मिल, पं दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, महर्षि पतंजलि, सुश्रुत और होमी जहांगीर भाभा की जीवनी को जोड़ा गया है.

क्लास 12वीं में ये पढ़ाया जाएगा

क्लास 12वीं की बात करें तो इसमें रामकृष्ण परमहंस, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, राजगुरू, गणेश शंकर विद्यार्थी, महाराणा प्रताप, बंकित चंद्र चटर्जी, गुरु नानक देव, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य पाणिनि, आर्यभट्ट और सीवी रमन की जीवनी को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 10वीं-12वीं पास के लिए 3444 पद पर निकली भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x