UP DA Hike: यूपी के 17 लाख कर्मचारियों और टीचर्स को योगी सरकार देगी बड़ी सौगात, 3 फीसदी DA, बोनस के साथ दिवाली के पहले मिल जाएगी सैलरी


हाइलाइट्स

योगी सरकार दिवाली पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है राज्य कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते के साथ बोनस मिलेगा इतना ही नहीं इस बार दिवाली से पहले 30 अक्टूबर को ही सैलरी मिल जाएगी

लखनऊ. केंद्रीय कर्मचारी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के करीब 17 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को दिवाली से पहले योगी सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फिसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी हो जाएगा. फिलहाल 49 फ़ीसदी महंगाई भत्ता का लाभ कर्मचारियों को मिल रहा है.

सातवां वेतनमान पाने वाले कर्मियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2024 से कर्मियों को मिलेगा. इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए सरकार दिवाली पर बोनस का भी ऐलान कर सकती है. इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है, जिस पार आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है.

30 अक्टूबर को मिल जाएगी सैलरी 
इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी 30 अक्टूबर को निर्गत करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर, 2 नवंबर को भाई दूज और 3 नवंबर को गोवर्धन पूजा और चित्रगुप्त जयंती के त्योहार को देखते हुए 30 अक्टूबर को ही सैलरी जारी करने का आदेश दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 06:58 IST



Source link

x