UP: Former MP Dhananjay Singh Gets Bail But Will Not Be Able To Contest Elections, HC – UP: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को HC से मिली जमानत लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव



500t8t8c dhanajay UP: Former MP Dhananjay Singh Gets Bail But Will Not Be Able To Contest Elections, HC - UP: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को HC से मिली जमानत लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और फिरौती के एक मामले में मिली सजा पर रोक लगाने से शनिवार को इनकार कर दिया. हालांकि अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली. जौनपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण एवं फिरौती मांगने के 2020 के मामले में धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को छह मार्च 2024 को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें

पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम सिंह ने जौनपुर की अदालत के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने 24 अप्रैल को निर्णय सुरक्षित रख लिया था.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज सजा पर अंतिम फैसला आने तक धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. साथ ही साफ किया है कि वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.धनंजय सिंह के अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी है. लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई. तकनीकी तौर पर धनंजय सिंह दोषी हैं लेकिन ज़मानत पर बाहर आ सकते हैं. दोषसिद्धि से राहत न मिलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

धनंजय सिंह छह मार्च से जौनपुर के जिला कारागार में बंद थे. रंगदारी और अपहरण के एक मामले में जिले की एक अदालत ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई है. अपहरण और रंगदारी के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद जौनपुर जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज बरेली जेल स्थानांतरित किया गया था. धनंजय सिंह की पत्नी और जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी जौनपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार हैं.

जौनपुर की जिला अदालत के न्यायाधीश शरद चंद्र त्रिपाठी ने धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई थी. वादी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जिले के लाइन बाजार थाने में सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

सूत्रों ने बताया कि धनंजय सिंह जेल के अंदर से चुनाव को कथित रूप से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे और शासन ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए उन्हें बरेली जेल स्थानांतरित कर दिया.

जौनपुर जिले से दो बार विधानसभा सदस्य रह चुके धनंजय सिंह (48) ने 2009 में बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का चुनाव जीता लेकिन उसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-  युवराज सिंह की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में 



Source link

x