UP Ghaziabad Men Burst Crackers And Throw Currency In Air On Birthday Arrested – VIDEO: गाजियाबाद में जन्मदिन पर 3 लोगों ने पटाखे फोड़े, हवा में उड़ाए नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
[ad_1]

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और अरोपियों को गिरफ्तार किया
खास बातें
- वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
- 24 सेकंड की क्लिप में 3 लोग कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे
- गाजियाबाद में इससे पहले भी स्टंट के कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिर कुछ स्टंटबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जन्मदिन समारोह के दौरान हवा में नोट उछालने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में तीन लोगों को एक अपार्टमेंट परिसर के अंदर कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी करते हुए भी देखा गया. यह घटना रविवार रात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में हुई और वीडियो को अपार्टमेंट मालिकों के यूनियन द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया. गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपियों पर कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा कि थाना नन्दग्राम से सम्बन्धित एक वीडियो जिसमें कुछ लोग बर्थडे मनाते हुए रील बना रहे हैं. इसमें उन्होने आपत्तिजनक शब्दाबली का प्रयोग किया है एवं हुड़दंग करते हुए दिख रहे है. इसका संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट @ghaziabadpolice
के अधिकारी गण कृपया ध्यान दें. क़ानून व्यवस्था को अंगूठा दिखाने वाले इन लोगों का समुचित इलाज करें.
वीडियो 28 अक्टूबर का है.
जगह- अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन.
थाना- नंदग्राम #Ghaziabad@DCPCityGZBhttps://t.co/ft46kYOXpX
— Ajnara Integrity AOA (@integrityaoa) October 29, 2023
24 सेकंड की क्लिप में तीन लोगों को कार की छत पर खड़े होकर और आतिशबाजी करते हुए अपार्टमेंट परिसर के निवासियों के साथ बहस करते हुए देखा जा रहा है. फिर उनमें से एक हवा में नोट फेंकता है, फिर तीनों तस्वीर के लिए पोज देते हैं. जब ये युवक स्टंट कर रहे होते हैं, तो उनके वाहन के पीछे एक पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है.
थाना नन्दग्राम से सम्बन्धित एक वीडियो जिसमें कुछ लोग बर्थडे मनाते हुए रील बनाये है जिसमें उन्होने आपत्तिजनक शब्दाबली का प्रयोग किया है एवं हुड़दंग करते हुए दिख रहे है, का संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है~ACP नन्दग्राम pic.twitter.com/2RQkzyO9Bs
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 29, 2023
इस साल की शुरुआत में लक्जरी कारों में लोगों के एक समूह का बंदूकें लेकर और सड़क के बीच में शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर शूट किया गया था. शराब पीते समय लोगों ने राइफलें भी लहराईं और कार में तेज म्यूजिक भी बज रहा था. मई 2023 में इंदिरापुरम के एक अपार्टमेंट परिसर में पार्किंग की जगह को लेकर हुआ विवाद 10 लोगों के बीच लड़ाई में बदल गया.
ये भी पढ़ें :-
[ad_2]
Source link