UP Governments New Initiative Free-coaching Scheme Launched For The Preparation Of UPSC Civil Services Know Details – UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की फ्री-कोचिंग, जानें डिटेल्स
नई दिल्ली:
UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल बड़ी संख्या में छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते और इसमें भाग लेते हैं. हालांकि सफलता केवल कुछ ही छात्रों को मिलती है. साल 2021 में दस लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कई छात्र अपनी स्किल्स में सुधार के लिए प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट का ऑप्शन चुनते हैं. वहीं, कुछ अभ्यर्थी खुद तैयारी करते हैं. चूंकि यूपीएससी कोचिंग की लागत आमतौर पर 1-2 लाख रुपये से अधिक होती है ऐसे में कुछ अभ्यर्थी वित्तीय समस्याओं की वजह से कोचिंग में एडमिशन नहीं ले पाते हैं. ऐसे में गरीब बच्चे भी UPSC की सिविल सर्विसेज की पढ़ाई कोचिंग के जरिए कर सकें. इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए
उत्तर प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग आईएएस/पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है. यह प्रोग्राम विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है. कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश एक एंट्रेंस एग्जाम पर बेस्ड होता है. सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की सुविधा मिलती है. कोचिंग के जरिए प्रदेशभर में कुल 1050 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए पूरे राज्य में 8 केंद्र भी खोले गए हैं. आप तमाम डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट: Socialwelfareup.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं.
लखनऊ में मुफ्त कोचिंग
लखनऊ में, छत्रपति शाहू जी महाराज अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान में पार्टनरशिप बिल्डिंग 250 उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है. लखनऊ का अलीगंज स्थित आदर्श प्री-ट्रेनिंग सेंटर विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए 150 सीटें प्रदान करता है. गाजियाबाद की बात करें तो, हापुड में आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर 200 सीटें प्रदान करता है, जबकि वाराणसी में, संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर में इसके लिए 100 सीटें हैं. आगरा की डॉ. बीआर अंबेडकर कोचिंग में 100 सीटें हैं, साथ ही अलीगढ़ की डॉ. बीआर अंबेडकर कोचिंग में भी 100 सीटें हैं. प्रयागराज केंद्र 50 सीटें प्रदान करता है और गोरखपुर केंद्र इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 100 सीटें प्रदान करता है.
BPSC टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 20 अगस्त तक कर सकेंगे डाउनलोड
यहां करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृत संस्थानम भी कोचिंग के अवसर प्रदान करेगा. ये निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं विशेष रूप से लखनऊ में उपलब्ध कराई जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार इन कक्षाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsanskritsansthanam.in के माध्यम से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोचिंग प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
ईडी ने जयंत पाटिल के भाई को नोटिस भेजा, शरद पवार ने दिया बयान