UP Local Weather : खत्म हुआ इंतजार….आज यूपी में दस्तक देगा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश, गर्मी का टूटेगा गुरूर


अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों का आखिरकार बारिश को लेकर इंतजार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि आज उत्तर प्रदेश में मॉनसून प्रवेश कर जाएगा और तेजी से आगे बढ़ते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश भी कराएगा. इससे तापमान में भी गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जाएगा.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट दर्ज की गई है. अभी न्यूनतम तापमान प्रदेश में 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान अभी 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है. मॉनसून की बारिश से इसमें भी गिरावट होगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मॉनसून के लिए आगामी 2-3 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश  हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, जिसके परिणामस्वरूप 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफ़ल और तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी 26 जून के बाद वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है.

यहां रहेगा आंधी तूफान का असर

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आंधी तूफान का असर आज रहेगा. अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड आज बारिश हो सकती है. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 39 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है.

इन जिलों में बादल रहेंगे

उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आज इन जिलों में बादल रहेंगे.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather



Source link

x