UP Lok Sabha Chunav 2024: सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट, भारी पड़ी कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी


हाइलाइट्स

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है
कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया गया

लखनऊ. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया गया है. कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की जिसमें सुप्रिया श्रीनेत का नाम नहीं था. सुप्रिया श्रीनेत यूपी की महाराजगंज सीट से चुनाव ालडने वाली थीं. अब उनकी जगह कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.

गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत ने महाराजगंज सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी उनका टिकट तय माना जा रहा था, लेकिन टिकट घोषणा से पहले सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर बेहद अमर्यादित पोस्ट लिख दी. जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए महिला सम्मान से जोड़ दिया. अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने डैमेज कण्ट्रोल करते हुए सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया.

UP Lok Sabha Chunav 2024: सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट, भारी पड़ी कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी

यूपी की 4 सीटों पर नामों का ऐलान 
सपा के साथ गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अब तक 13 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को भी चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. इनमें कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है. बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है. सीतापुर से पूर्व मंत्री नकुल दुबे और महाराजगंज से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी लड़ेंगे चुनाव. हालांकि कांग्रेस ने रायबरेली-अमेठी सहित शेष 4 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



Source link

x