UP में पहली बार किसी माफिया की बिल्डिंग को डायनामाइट से किया जाएगा ध्वस्त, देखें तस्वीरें

प्रयागराज. बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmad) के खिलाफ सरकारी अमले की कार्रवाई फिलहाल यहीं नहीं रुकने जा रही है, बल्कि वह बुलडोजर से आगे बढ़ते हुए अब कुछ बिल्डिंग्स को डायनामाइट (Dynamite) लगाकर रिमोट के ज़रिये बारूद से उड़ाने की भी तैयारी की जा रही है. डायनामाइट के इस्तेमाल से बारूद के ज़रिए अतीक की करोड़ों की बेशकीमती इमारत को उड़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है. इस काम में कोई जनहानि न हो और आस पास की दूसरी बिल्डिंग्स को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बाहर से आने वाली एक्सपर्ट्स की टीम का इंतजार किया जा रहा है. एक्सपर्ट की टीम के आने के बाद उसकी निगरानी में ही इस बारूदी काम को अंजाम दिया जाएगा

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार ने प्रयागराज में तमाम जगहों पर सम्पत्तियां बना रखी हैं. शहर से करीब बीस किलोमीटर अंदावा इलाके के कटका में अतीक के परिवार की तकरीबन चार बीघा ज़मीन है. इस बेशकीमती ज़मीन के करीब दस हज़ार स्क्वायर मीटर जगह पर अतीक ने कोल्ड स्टोरेज बनवा रखा है.

पांच मंज़िला कोल्ड स्टोरेज चार हिस्सों में बना है. बिना नक़्शे के बने कोल्ड स्टोरेज को दो हफ्ते पहले अवैध निर्माण घोषित कर उसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गए, चार दिन पहले कई बुलडोजर लगाकर इसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन दो दिनों में जब दस फीसदी हिस्सा भी नहीं गिर पाया तो सरकारी अमले ने इसे ज़मींदोज़ किये जाने को लेकर नई रणनीति बनाने में जुट गया है

इसके तहत कोल्ड स्टोरेज की इमारत को डायनामाइट व दूसरे बारूदों के ज़रिये रिमोट के माध्यम से उड़ाकर मिट्टी के ढेर में तब्दील करने की योजना तैयार की गई. इसके लिए कुछ एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल आफिसर आलोक के मुताबिक़ कोल्ड स्टोरेज को बुलडोजर और जेसीबी मशीनों के ज़रिए तोड़ने में लम्बा वक्त लग सकता है. इसलिए अब इसे बारूद का ब्लास्ट कराकर उड़ा देने की तैयारी की गई है. उनके मुताबिक़ यह काम सुपर एक्सपर्ट्स की निगरानी में कराया जाएगा. यूपी में यह शायद पहला मौका होगा जब किसी माफिया की अवैध संपत्ति को तोड़कर ध्वस्त करने के बजाय बारूद के ज़रिये ब्लास्ट कर सीधे तौर पर उड़ा दिया जाएगा. कहा जा सकता है कि सरकारी अमला पहले तो अतीक पर मेहरबान नज़र आते हुए सिर्फ कागजों पर ही शिकंजा कस रहा था, लेकिन अब योगी सरकार की सख्ती के बाद पीडीए भी एक्शन मोड में आ गया है.

x