UP NDTV Conclave, Keshav Prasad Maurya Exclusive Interview – पुलिस पर गोली चलेगी तो जवाब मिलेगा, अपराधियों में हिन्दू-मुस्लिम करना गलत : केशव प्रसाद मौर्य
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने NDTV कॉन्क्लेव में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार आगे बढ़ रहा है. गरीबों के बीच में आप जाएंगे, तो पाएंगे कि हम बेहतर काम कर रहे हैं. इसी तरह युवाओं, किसानों और महिलाओं को लेकर अच्छे काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी चुनाव के बाद अपने सभी वादों को पूरा करती है और आगे भी ये जारी रहेगा. साथ ही यूपी की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली चलेगी तो जवाब मिलेगा, अपराधियों में हिन्दू-मुस्लिम करना गलत है.
यह भी पढ़ें
सीएम योगी और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के क्या हैं मायने? इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “देखिए, नेता एक-दूसरे से मिलते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है. मैं उस बैठक में नहीं था, इसलिए नहीं बता पाऊंगा कि आखिर उनके बीच बात क्या हुई. मुझे लगता है कि किसी एक नेता के दूसरे नेता से मिलने पर कोई पाबंदी नहीं है.
यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति बन रही है? इस सवाल के जवाब में यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव में हम और हमारे साथी दल मिलकर सभी 80 सीटें जीतें. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है.
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के दौरान कुछ कहना उचित नहीं होता है. इस मामले में कानून का पालन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर की संख्या पिछले कुछ समय में बढ़ी है. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस उचित कदम उठा रही है. लगातार बदमाशों पर लगाम कसी जा रही है. पुलिस जब कार्रवाई करती है, तो दोषी का धर्म नहीं देखती है. जहां तक एनकाउंटर का सवाल है, अगर पुलिस पर गोली चलेगी तो जवाब मिलेगा, अपराधियों में हिन्दू-मुस्लिम करना गलत है.
ये भी पढ़ें :-
उत्तर प्रदेश में NDA को इस बार PDA हराएगा : NDTV कॉनक्लेव में बोले अखिलेश यादव
2024 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या? अखिलेश यादव ने बताया